ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकराई कार एक मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकराई कार एक मौत

बस्ती। बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। संत कबीर नगर जिले से लखनऊ जा रही एक कार बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज के पास ट्रैक्टर ट्राली से पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। कार में कुल 9 लोग सवार थे। जिनमें से पांच को मामूली चोटें आईं हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों का बस्ती के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार व ट्रैक्टर ट्रॉली को नेशनल हाईवे से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया है।
 
कार सवार सभी संतकबीरनगर के निवासी
एनएच 28 पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में मृतक , गंभीर रूप से घायल व सुरक्षित बचे लोग यूपी के संतकबीरनगर जिले के रहने वाले हैं। यह हादसा नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया के सामने हुआ है। बताया जा रहा है कि कार ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा टकराई है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची हर्रैया थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
 
कार चालक की हादसे में मौतमौत
बस्ती में हुए सड़क हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 3 घायलों का चल रहा इलाज चल रहा है। घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर किया गया है। जिसमें से 3 की हालत बताई जा रही है। मृतक मो. इब्राहिम ग्राम कोटिया सेखुई जिला संत कबीर नगर का निवासी है। वहीं, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद काशिफ, मोहम्मद हसन गंभीर रूप से घायल हैं। रुकैया खातून, बुसरा खातून, कैसर जहां, समीउनिशा, अख्तरनिशा घायल हैं। सभी घायल ग्राम बनेथू थाना बेलहर जिला संत कबीर नगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel