सरकारी चक मार्ग व सेक्टर व नवीनपरती पर दबंगो का कब्जा प्रशासन मौन

सरकार के आदेशो का उड़ाया जा रहा धज्जियां  सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से दबंगो का बोल वाला तेज

सरकारी चक मार्ग व सेक्टर व नवीनपरती पर दबंगो का कब्जा प्रशासन मौन

हलिया। लालगंज तहसील क्षेत्र के ड्रमडगज थाना के अंतर्गत  बरबसा गहरवार मे  तबंगों के द्वारा चक मार्ग व सेक्टर मार्ग  नवीनपरती  पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं जहां एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया  जाए वहीं दूसरी तरफ दबंगो का कब्जा सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से जमाया जा रहा है कई एक बार थाना दिवस तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हटा तबंगों का कब्जा दबंग पूर्व से ही सरकारी जमीन पर कब्जा करके कर रहे हैं मौज गरीब परिवार जमीन व सड़क के लिए कागज लेकर टहल रहे हैं
 
सड़क पर नहीं है कोई सुनने वाला दबंग अपना अधिकारियों से साठ गाठ करके सेटिंग करके काट रहे हैं मलाई ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरकार अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कस रही है  वहीं दूसरी तरफ तबंगों का हौसला बुलंद होता जा रहा है ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान ग्रामीण क्षेत्र की तरफ दिलाना चाहते हैं कि अवैध सरकारी जमीन से कब्जा करने वालों के ऊपर ठोस कार्रवाई किया जाय जिससे गरीबों को सड़क व जमीन आवंटित हो सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।