बाइक सवार बाप बेटा मवेशी से टकराए, पिता की मौत, दो बेटे घायल

बाइक सवार बाप बेटा मवेशी से टकराए, पिता की मौत, दो बेटे घायल

अलीगढ़। थाना अकराबाद इलाके के  जीटी रोड स्थित गांव नगला वक्सी के पास रविवार देर रात्रि सड़क पर घूम रहे मवेशी से एक बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, शहर के मोहल्ला महफूज नगर निवासी अल्ताफ अपने दो बेटे यासिर व शालिम के साथ रविवार रात्रि बाइक से सिकंद्राराऊ के निकट गांव नगला आम में हो रहे उर्स में शामिल होने जा रहे थे।

जीटी रोड स्थित गांव नगला बक्सी के पास उनकी बाइक पहुंची थी। तभी सामने मवेशी आ गया और बाइक सेटकरा गया। हादसे में बाइक 46 वर्षीय अल्ताव पुत्र मोवीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कुछ देर बाद मवेशी की भी मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।  लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से हादसे की जानकारी लेकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। उधर, एसओ अकराबाद ऋषीपाल कसाना ने बताया है कि बाइक सवारों के परिजनों को हादसे की खबर दे दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा हाई कोर्ट के संज्ञान के  बाद जांच करने पहुंची टीम को मिला तालाबों  की 40% जमीनों पर अवैध कब्जा
शाहजहांपुर/जनपद के विकासखंड जैतीपुर की ग्राम पंचायत गढ़िया रंगीन में भ्रष्टाचार  विकास कार्यों में और सूरज ने हमारा घटिया सामग्री...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।