कुशीनगर : पडरौना में कल अमित शाह के आगमन को लेकर हुआ रूट डायवर्ट 

कुशीनगर : पडरौना में कल अमित शाह के आगमन को लेकर हुआ रूट डायवर्ट 

कुशीनगर। कल 12 बजे दिन में सदर मुख्यालय पडरौना उदित नारायण डिग्री कॉलेज के मैदान पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशाल जनसभा को संबोधित करेगे, जिसको देखते हुए यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रूट डायवर्जन समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। 
जिसका विवरण निम्नवत है कप्तानगंज, रामकोला से कसया की तरफ आने वाले बड़े और कामर्शियल वाहन मिश्रौली नहर पुल से होकर बड़ी नहर पुल पडरौना होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। कप्तानगंज, रामकोला की तरफ जाने वाले बड़े और कामर्शियल वाहन बड़ी नहर पुल पडरौना से मिश्रौली नहर पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।  खड्डा, नेबुआ से कसया की तरफ आने वाले बड़े और कामर्शियल वाहन, बावली चौक होकर मिश्रौली नहर पुल से बड़ी नहर पुल पडरौना होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें। खड्डा, नेबुआ की तरफ जाने वाले बड़े और कामर्शियल वाहन बड़ी नहर पुल पडरौना से मिश्रौली नहर पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।  बासी, बिहार से आने वाले व बासी, बिहार को जाने वाले बड़े और कामर्शियल वाहनों का आवागमन, समय 10 बजे से समय 2 बजे दिन तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel