Gorakhpur : खजनी तहसील समाधान दिवस पर चालीस मामले आये चार निस्तारित
• परिवार में तीन ही बारिश चौथा कौन • भूमि विवाद, रास्ते का समस्या गम्भीर मामले • चकमार्ग पर कब्जा का कैसे हो समाधान •• दर्जनों मामले में फरियादियो ने लगाया चक्कर मामला जस का तस
ब्युरो/ शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर । खजनी तहसील के समाधान दिवस पर एसडीएम खजनी के अध्यक्षता तहसीलदार दीपक गुप्ता नायब तहसीलदार रासुरज कुमार ने फरियाद सुनी , कुल 40 मामले आये जिसमे चार मामलों का निस्तारण किया गया । वही रास्ते का संकट , चकमार्ग पर दुकान का निर्माण खतौनी में चौथे ब्यक्ति नाम चढ़ाना प्रमुख रहा । उसके बाद राजस्व के मामले पेंशन , आवास, चकबन्दी जैसे मामले छाए रहे ।
खजनी तहसील में मुख्य रूप से मनोज धर दुबे ने समाधान दिवस पर 91 नम्बर के चकमार्ग पर कब्जा होने की शिकायत किया ,उन्होंने फरियाद के दौरान बताया मेंरे गाटा संख्या 91 में चक्ररोट अंकित है ,जिसको सतुआभर के राजेश दुबे पुत्र स्वर्गीय रामानुज दुबे द्वारा कब्जा कर दुकान बना लिया गया है , जिसको मुक्त कराया जाए ,जिसको लेकर एसडीएम खजनी राजस्व निरिक्षिक को जांच कर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किए । उसी क्रम में छताई ग्राम सभा का मामला सामने आया ,फरियादी रामअचल ने शिकायत पत्र के दौरान बताया आजादी काल से हम दस घर को विधुत व मार्ग का संकट है ,बैकल्पिल ब्यवस्था के तहत गुजर करने पर मजबूर है।
वही गिदहा मौज देवकली के राजेंन्द्र यादव ने शिकायत किया हम तीन भाई है ,हमारे जायजाद में चौथा हिस्सेदार कहाँ से आ गया । एक नाम अतिरुक्त दर्ज कर दिया गया है । जिसका हमारे परिवार से दूर दूर तक नही वास्ता है । अतिरिक्त नाम हटाया जाए । उसी क्रम में मदनपुरा के कुसुम उपाध्याय पत्नी अवधेश उपाध्यय ने शिकायत कर बताई , हमारे राशन कार्ड में चार यूनिट है ,लेकिन वितरक दुर्विजय यादब तीन यूनिट ले राशन देता है ,साथ हो आधा किलो राशन कम देता है । इसी प्रकार छोटे मोटे 40 मामले आये ,चार का तत्कालीन निस्तारण कर अन्य मामले के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारी को निस्तारित करने के लिए आदेश जारी किए गए ।
Comment List