मानक के अनुरूप नहीं बन रही सड़क

आवास विकास में ठेकेदार कर रहा मनमानी 

मानक के अनुरूप नहीं बन रही सड़क

स्वतंत्र प्रभात

शाहाबाद हरदोई।

कस्बे की पाश कालोनी आवास विकास में दस वर्ष बाद सड़क के पुर्निर्माण की आस जगी है तो संबंधित ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।कालोनी वासियों के घरों के पानी के निकास के लिए त्राहि त्राहि मची है।

कालोनी वासियों ने विभाग को प्रार्थना पत्र दिया है। कस्बे की पाश कालोनी कही जाने वाली आवास विकास कालोनी में पानी निकास की उचित व्यवस्था नहीं है जिसका दर्द कालोनी वासी बीते दस सालों से झेल रहे हैं।जबकि अब तक आवास विकास की जमीन पर एक भी प्लॉट बिक्री के लिए नहीं बचा है। कालोनी वासी राजीव कुमार पेशे से अध्यापक हैं और दस वर्ष से अपना मकान बनाकर रह रहे हैं। राजीव के अनुसार उनके घर के कमरों में नाली का पानी जा रहा है

कई बार शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा नालियों का निर्माण नहीं कराया गया।इस समय आवास विकास विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमे मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।पवन रस्तोगी,राजू सैनी,मनोज मिश्र,सरोज मिश्र,श्रवण शर्मा  सहित कालोनी वासियों में विभाग के प्रति आक्रोश है। कालोनी वासियों ने बताया आवास विकास का प्लॉट महंगा है लेकिन उन लोगों ने सुविधाओं के लिए खरीदकर मकान निर्माण करवाया था।

लेकिन विभाग ने अपना पैसा लेने के बाद सुविधाओं के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई।दस वर्ष बाद सड़कों को दुरुस्त करने के लिए दो कोड डालने का ठेका दिया गया है। लेकिन सम्बंधित ठेकेदार द्वारा बजरी में मौरंग की जगह बालू मिक्स कर सड़क निर्माण हो रहा है। इधर नगर पालिका की ओर सभी कस्बे की सड़कों का निर्माण चल रहा है।

इसी का फायदा आवास विकास के ठेकेदार द्वारा उठाया जा रहा है।आवास विकास कालोनी को अभी पूर्णतया नगर पालिका के हैंडओवर नहीं किया गया है। सड़क निर्माण के बाद उसकी मजबूती के लिए स्टोन डस्ट डाला जाता है।ठेकेदार द्वारा वह भी नहीं डाला जा रहा है। जिससे कालोनी वासी नाराज हैं। उन्होंने विभाग को ठेकेदार की मनमानी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।