संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक 

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक 

मौके पर मौजूद पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट

जनपद बलरामपुर के उतरौला थाना गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के बदलपुर गांव के उत्तर आम के बाग में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 22 वर्षीय युवक कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम सेमरा का रहने वाला है। मृतक युवक का नाम रंजीत कुमार है मृतक युवक के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बताया जाता है कि मृतक रंजीत कुमार की पत्नी करीब एक माह पूर्व अपनी 2 वर्षीय पुत्री के साथ सरयू नहर में डूब कर आत्महत्या कर लिया था। मायके वालों के तहरीर पर मृतक व उसके पिता दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले में मृतक के पिता को 2 दिन पूर्व ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मृतक रंजीत के परिजनों के अनुसार पत्नी की मृत्यु के बाद वह लापता था। मृतक के लापता होने की सूचना परिजनों ने संबंधित थाने व पुलिस अधीक्षक को दिया था।IMG-20231107-WA0009 मंगलवार सुबह शौच पर निकले ग्राम वासियों ने देखा कि बादलपुर गांव के उत्तर आम के बाग में पेड़ पर रस्सी के फंदे पर एक युवक फांसी पर लटका हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल घटना स्थल पर  पहुंची। क्षेत्राधिकारी ज्योतिश्री एवं थाना अध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग सुभाष चंद्र ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel