संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फासी पर झूलता मिला 55 वर्षीय युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फासी पर झूलता मिला 55 वर्षीय युवक का शव

हरदोई टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेले रह रहे 55 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों फांसी पर झूलता मिला है। बता दे कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव बेहटी मजरा सखौरा निवासी रामसेवक उर्फ लाला पासी उम्र 55 पुत्र घुन्ना पासी का शव घर के अंदर कमरे के कुंडे में रस्सी से झूलता मिला है। घटना की सूचना मिलने पर टड़ियावां पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रामसेवक के एक पुत्री है,जिसकी शादी हो चुकी है।
 
बीते करीब 20 से 25 दिन पहले मृतक ने अपनी पत्नी सहित पुत्री एवं दामाद से मारपीट कर उनको घर से भगा दिया था।  तब से घर में अकेला रह रहा था, घर के अंदर से दुर्गंध फैलने से आस पास के लोगों को अंदाजा हुआ तब घर में आवाज दी कोई न बोलने पर पुलिस को सूचना देकर घर के अंदर जाकर देखा गया तो कमरे के कुंडे में रामसेवक का शव फांसी पर लटका हुआ था। शव तीन से चार दिन पहले का बताया जा रहा है। मामले में टड़ियावां पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel