समाजवादी पार्टी कार्यालय में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती मनाई
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव/समाजवादी पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वी जयंती मनाई और सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने बल्लभ भाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि स्वतंत्र भारत की अखंडता के सूत्रधार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल थे बल्लभ भाई कहा करते थे कि मनुष्य को ठंडा रहना चाहिए, क्रोध नहीं करना चाहिए। लोहा भले ही गर्म हो जाए, हथौड़े को तो ठंडा ही रहना चाहिए अन्यथा वह स्वयं अपना हत्था जला डालेगा। कोई भी राज्य प्रजा पर कितना ही गर्म क्यों न हो जाये,
अंत में तो उसे ठंडा होना ही पड़ेगा।" आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है, इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिये।इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है जीवन की डोर तो ईश्वर के हाथ में है,
इसलिए चिंता की कोई बात हो ही नहीं सकती। काम करने में तो मजा ही तब आता है, जब उसमे मुसीबत होती है मुसीबत में काम करना बहादुरों का काम है मर्दों का काम है कायर तो मुसीबतों से डरते हैं लेकिन हम कायर नहीं हैं, हमें मुसीबतों से डरना नहीं चाहिये। ऐसे विचारो से प्रेरणा लेकर हमें काम करना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व सांसद अन्नू टंडन, महासचिव उजैर अहमद, राजेश कुमार साधू, अंकित परिहार,रमन पटेल, अखिलेश यादव शीलू, राहुल अगिनहोत्री, अखण्ड प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा,नीरज यादव, नियाज़ अहमद,अमन अन्जुम,सुबोध त्रिपाठी, छोटे लाल भारतीय, लवकेश श्रीवास्तव, प्रेम सिंह,हाजी शईद इरफान,उदयराज यादव, रावेन्द्र कुशवाहा, अविनाश पटेल, अशोक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comment List