शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर मे लगी आग मचा हड़कंप, कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू  

शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर मे लगी आग मचा हड़कंप, कड़ी मेहनत के बाद आग पर पाया काबू  

सीतापुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र में एसपी कार्यालय के सामने बने एक शोरूम के ट्रांसफार्मर में अचनाक आग लगने से हड़कंप मच गया। सुबह सुबह अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग की जानकारी शोरूम कर्मियों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने विद्युत सप्लाई कटवाकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रांसफॉर्मर की आग पर काबू पाया बिजली के इस ट्रांसफॉर्मर से शोरूम में बिजली सप्लाई की जाती थी।
 
मामला कोतवाली नगर इलाके का है यहां लालबाग से आंख अस्पताल मार्ग पर स्थित एसपी कार्यालय के सामने मेगाशॉप नाम से एक कपड़ों का विशाल शोरूम है जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 9:15 बजे शोरूम की बिजली सप्लाई के लिए रखे एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक शार्ट सर्किट के बाद आग लग गयी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और बिजली के तारों को भी अपनी चपेट में लेकर जला दिया।
 
आग की लपटें देखकार शोरूम की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस और फायर कर्मियों को दी एसपी कार्यालय के सामने लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने विद्युत सप्लाई बंद करवाकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया आग से जले ट्रांसफॉर्मर के बाद शोरूम की बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी है विद्युत विभाग के कर्मी ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करवाकर जल्द ही विद्युत व्यवस्था को शुरू कराने की बात कह रहे हैं।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel