वास्तविक घटनाओ में मुकदमा दर्ज करने से क्यो कर रही खजनी पुलिस परहेज सवाल!
बीमार युवक को गहरे नाले में फेंका पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
दुर्गा विसर्जन के दिन कस्बे के युवक को जमुरा नाले में था फेंका
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना पुलिस वास्तविक घटनाओ के फरियाद पर क्यो परहेज कर रही है, चर्चा का बिषय बना हुआ है । बिगत चार दिनों से गम्भीर बीमारी से तंग युवक खजनी थाना में चक्कर लगा रहा है ,लेकिन पुलिस एक नही सुन रही है ,
बताते चलें खजनी कस्बा निवासी रामचंद्र जायसवाल के बेटे राजकुमार 30 वर्ष को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान देर रात एक युवक ने उठा कर लगभग 20 फुट गहरे जमुरा नाले में फेंक दिया। युवक की किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक की किडनी खराब है और उसका एसजीपीजीआई लखनऊं से इलाज चल रहा है। घटना वाले दिन वह जायसवाल फार्मा मेडिकल स्टोर पर अपनी दवा लेने गया था। इस दौरान सड़क पर विसर्जन के लिए जा रही मूर्तियों को देखने लगा। कस्बे के ही एक अन्य बाइक सवार युवक से उसने वापस लौटने के लिए लिफ्ट मांगी थी। इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रहे एक अन्य अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने उन्हें हल्की टक्कर मार दी। मामूली विवाद में मनबढ़ युवक ने बीमार और कमजोर राजकुमार जायसवाल को उठा कर नाले में नीचे फेंक दिया।
राजकुमार के द्वारा खजनी थाने में अपनी पीड़ा बताते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिन 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित युवक ने बताया कि वह थाने के कई चक्कर लगा चुका है और उसे समझौता करने के लिए धमकियां मिल रही हैं।
उक्त मामले पर SSI मनोज कुमार पांडेय ने बताया हमारे सज्ञान में मामला नही है ,पता करके कार्यवाही करता हूँ ,
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel


Comment List