सादुल्ला नगर पुलिस के मिलीभगत से घर कब्जे का लगाया पीड़ित ने बड़ा आरोप

पुलिस ने जबरन ताला तुड़वा कर करवा दिया दबंगो से कब्जा

सादुल्ला नगर पुलिस के मिलीभगत से घर कब्जे का लगाया पीड़ित ने बड़ा आरोप

तहरीर देने पर एसएचओ सादुल्ला नगर ने फर्जी मुकदमा में फंसा जेल भेजने की दी धमकी का लगा आरोप

विशेष संवाददाता मसूद अनवार की रिपोर्ट

जहां जनपद बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन की जिले में प्रशंसा हो रही है और जनता के बीच में इस बात की भी चर्चा है की एसपी केशव कुमार निष्पक्ष , पारदर्शी बिना किसी दबाव व भेदभाव के निर्णय लेते और मजलूमों को न्याय दिलाते है । वही अपराध और अपराधियों पर लगातार अंकुश लगाए जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन इसी बीच बलरामपुर पुलिस एक बड़ा आरोप लगाया गया है ।जिसमे सादुल्ला नगर पुलिस के द्वारा पैतृक जमीन जिसपर घर बना परिवार रहता था पुलिस के मिलीभगत और शह पर दबंग स्माइल और उसके तीन साथियों द्वारा कब्जा करवाने का बड़ा आरोप अमर सिंह ने लगाया है। जिसमें यह बताया गया है कि उसका पैतृक संपत्ति जिसका गाटा संख्या 108 ,1090 है जो नवादा ग्राम सादुल्लाह नगर में स्थित है। जिसपर स्माइल और उनके साथ तीन अन्य द्वारा पहले तो जबरन जमीन का बैनामा व बिक्री करने के लिए दबाव बनाया गया है और जब बात नही बनी और पीड़ित तैयार नहीं हुआ तब थाना सादुल्लाह नगर के थाना प्रभारी के साथ पैसे के दम पर साठगांठ कर कब्जा करने की बात सामने आई है जिसमें सादुल्ला नगर पुलिस के 7 ,8 पुलिसकर्मियों जिसमें दरोगा और सिपाही थे भेजा गया और जबरन घर का ताला तोड़ उसे कब्जा करवा दिया गया है। जिसको लेकर जब पीड़ित के द्वारा थाना सादुल्ला नगर में तहरीर दी गई तब पीड़ित को फसाने और जेल भेजने की धमकी की बात सामने आरही है।जिसको लेकर तहसील उतरौला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। और न्याय की गोहार लगाया है ।जिसपर थाना सादुल्ला नगर पुलिस व राजस्व कर्मियों के मिली भगत से मामले को अलग दिशा दिया जा रहा है और उच्च अधिकारियों को गलत आख्या लगा भृमित करने का खेल खेला जा रहा है इसमें माननीय न्यायालय में मामला विचाराधीन होने की रिपोर्ट लगाए जा रहे और भृमित करने का खेल खेला जा रहा के आरोप लगाया जा रहा। जबकि पीड़ित जनों का ऐसा कहना है की इस विषय में न तो पहले कोई मुकदमा था और ना अभी है की बात कही जा रही है और पीड़ित जनों ने शासन प्रशासन से सम्पूर्ण समाधनदिवास में शिकायत दर्ज करवा न्याय की अपील की है साथ ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।