युवती से मनचलो ने की छेड़ छाड़, बिरोध के बाद पीटा, मुकदमा दर्ज
सीएम सिटी में मनचलो का आतंक ,सरेआम युवती को पीटा, खजनी थानां क्षेत्र का मामला
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
खजनी/गोरखपुर । जहां उत्तर प्रदेश पुलिस नारी सशक्तिकरण को लेकर सभी स्कूलों व कालेजो में लड़कियों के सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है , वहीं गोरखपुर दक्षिणांचल के खजनी थानां क्षेत्र में छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे है , जहाँ मनचलों ने युवती के साथ अश्लील हरकत करते छेड़छाड़ करने लगा , युवती ने बिरोध किया तो मनबढो ने बीच राह में बुरी तरह पिट कर घायल कर दिया । जिसकी शिकायत खजनी थानां में किया तो खजनी पुलिस ने युवती के लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है ,
मामला खजनी थाना क्षेत्र का है ,जहां सुरैनी से होते हुए हुडरा चौराहा पहुँची की मनचले पीछे लग गए , आरोप है रास्ते मे अर्जुन निषाद पुत्र सुग्रीव निषाद निवासी ग्राम सभा सांखडाड़ हुडरा चौराहे के समीप सहयोगी के साथ अश्लील हरकत शुरू करने लगा ,जिसका युवती ने बिरोध किया तो बीच रास्ते मे
जमकर पिटाई कर दिया ,जिसकी सूचना युवती ने 112 पर किया ,मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी फरार हो गए ,जिसकी लिखित तहरीर पड़ी ,पुलिस ने डॉक्टरी परीक्षण कर आरोपी पर मु स,धारा 354, 323,504,506 मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ,आरोप है युवती के मोबाइल नम्बर पर आए दिनों मनचला अश्लील बातें करने लगा था ,जिसके बाद युवती ने मनबढो का नम्बर ब्लाक कर दिया ,जिसको लेकर बीते दिन रास्ते मे लड़की को घेर लिए ,और उल्टी सीधी हरतकत करने लगे ,लड़की ने बिरोध किया तो मनबढो ने पिटाई कर दी ।
आये दोनो इन क्षेत्रों में होती छत्राओं के साथ बत्तमीजी
सूत्रों की म।ने तो रामपुर पांडेय में स्थित नारायण इंटर कालेज के छत्राओं ले साथ मनचलो द्वारा परेशान किया जाता है , लड़कियां लोक लाज के भय से अपनी बात आगे तक नही पहुंचा पाती है ,मनचली के अड़ियल रवैये को झेलती रहती है ,रास्ते मे कुछ लड़के छुट्टी होते ही बाइक से आगे पीछे कर उल्टी सीधी हरकत करते रहते है ,जिसकी शिकायत लडकिया अपने प्रधानाचार्य से करती है , स्कूल फजीहत होने के बाद लड़के अपनी हरकत से बाज नही आते ,
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List