दबंगो का कहर, गरीब किसान के जमीन पर किया जा रहा जबरन कब्जा, तहसील प्रशासन मौन

पीडित परिवार को नही मिल रहा न्याय, खजनी तहसील के हरिहर पुर टोला रघुनाथपुर का मामला

दबंगो का कहर, गरीब किसान के जमीन पर किया जा रहा जबरन कब्जा, तहसील प्रशासन मौन

ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल में जमीनी विवाद बढ़ते जा रहे है , गरीब किसान न्याय ले लिए दर भटक रहा है, लेकिन न्याय की कोई उम्मीद नही जग रही है ,कोई कार्यवाही न होने के दशा में मार पीट हत्या जैसे घटना सामने आ रही है, और हत्या का अंजाम देने की धमकीयां दी जाने लगी है ,

पूरा मामला बांसगांव थाना के हरनहीँ चौकी क्षेत्र रघुनाथपुर  का सामने आया है ,जहां पीड़ित के रजिस्टर्ड जमीन पर  हीरालाल शुक्ला पुत्र  धनराज शुक्ला, आशुतोष व शिव्वु  कुसुम लता पत्नी हीरालाल  अंकिता शुक्ल पुत्री  हीरा लाल आदि लोगो ने  कब्जा कर दीवार खड़ी कर दिया । दीवार चलाते देख परिवार बिरोध किया तो हीरालाल पक्ष द्वारा हमला बोल दिए जिसमे पीड़ित परिवार के नेहा शुक्ला का सिर फट गया, और सन्ध्या देवी घायल हो गई  , अपनी फरियाद लिए बांसगांव थाना सहित एसडीएम खजनी सहित डीएम कमिश्नर तक गुहार लगा रहा है ।

बांसगांव क्षेत्र हरनहीँ चौकी के हरिहरपुर टोला रघुनाथपुर निवासी मंगला प्रकाश शुक्ला पुत्र स्वर्गीय द्वारिका शुक्ला ने मीडया से बताया मेरी बैनामे के जमीन व आराजी नम्बर 20,24 में जबरन गांव के कुछ  हीरालाल पक्ष द्वारा जबरन कब्जा कर दीवार चला दिया जा रहा है ,जिससे हमारे सभी मार्ग बंद हो जा रहे है ,उक्त मामले की शिकायत एसडीएम खजनी सहित जिलाधिकारी व कमिश्नर से किया , लेकिन उच्च अधिकारी केआदेश  बाद भी तहसील कोई कदम नही उठा रहा है ,अगर इसी प्रकार तहसील व पुलिस ने उदाशीनता दिखाया तो दबंग हम परिवार की हत्त्या भी कर सकते है ,इसके  पहले भी हमला कर मेरे परिवार को  गम्भीर रूप से कर चुके है, लेकिन प्रशासन कोई सुधि नही ले रहा है,
हद तो इस बात का है पीड़ित के शिकायत पर तहसील प्रसासन दोनो पक्ष के  सहमति पर ही नापी करने की बात कर रहा है ,वही मनबढ़ अपने मकसद में कामयाब होकर विवादित भूमि को कब्जा करता जा रहा है ,पीड़ित को न्याय नही मिल पा रहा है । गोरखपुर दक्षिणांचल में ऐसे दर्जनों मामले सामने आए और पीड़ित को  खजनी तहसील न्याय नही दिला पा रही है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel