कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय  मेले में मुख्यमंत्री की होर्डिग को नहीं मिला उचित स्थान, फोटो हुआ वायरल 

कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय  मेले में मुख्यमंत्री की होर्डिग को नहीं मिला उचित स्थान, फोटो हुआ वायरल 

अयोध्या।
 
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या परिसर स्थित किसान भवन मैदान में आज मंगलवार से दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया है। मेले का उद्घाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान पशुपालन,मत्सपालन एवं डेयरी भारत सरकार के द्वारा किया जाएगा। 
 
विश्वविद्यालय के 49 वां स्थापना दिवस समारोह एवं राज्य स्तरीय किसान मेला तथा उद्योग प्रदर्शनी में बने मंच के बगल में लगी सीएम योगी की होल्डिंग को नहीं मिला प्रमुख स्थान, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होल्डिंग को  लगाया आगे इसके पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान की लगी थी होर्डिंग्स मुख्यमंत्री की होर्डिंग्स लगी थी सबसे पीछे।
 
पंडाल में उमस भरी गर्मी के बीच किसान परेशान हो रहे हैं, पंडाल में पंखा तथा  पीने के पानी की भी व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया।
 
जबकि किसान मेले में पूर्वांचल के 30 जिला समेत जनपदों से भी किसान मेले में प्रतिभा कर रहे हैं, लेकिन उमस भरी गर्मी से किसान जिधर देखो उधर परेशान होते ही नजर आ रहे हैं। 11:00 बजे मेले का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को करना था
 
लेकिन अभी तक मेला परिसर  में नहीं पहुंच सके है। कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक  प्रशासनिक  अधिकारियों समेत किसान मंत्री के आने की राह देख रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,
संजीव-नी।