मिल्कीपुर में समाजसेवी उमेश तिवारी ने एसडीएम राजीव रत्न सिंह को श्री रामचरितमानस देकर किया सम्मानित

मिल्कीपुर में समाजसेवी उमेश तिवारी ने एसडीएम राजीव रत्न सिंह को श्री रामचरितमानस देकर किया सम्मानित

मिल्कीपुर- अयोध्या। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह को अमानीगंज विकास खंड क्षेत्र के बकचुना गांव निवासी समाजसेवी उमेश तिवारी ने श्री रामचरितमानस  देकर सम्मानित किया है। समाजसेवी ने कहा कि पेंडिंग चल रहे न्यायिक कार्य को लेकर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की जनता संतुष्ट नहीं थी। जब से नवागत उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह आए तब से गरीब जनता को न्याय मिलने लगा है। और अपने कर्मचारियों पर भी शक्ति से पेस आकर जल्द ही लंबित कार्यो को निस्तारण करने का निर्देश भी दे रहे हैं। इसलिए इन्हें सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चंद्र पांडे, एडवोकेट बृजेश कुमार मिश्रा, एडवोकेट अमित कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,
संजीव-नी।