पीड़ित किसान 12 वर्षों से तहसील दिवस व अधिकारियों का लगा रहा चक्कर, आज तक नहीं मिल सका मुआवजा

पीड़ित किसान 12 वर्षों से तहसील दिवस व अधिकारियों का लगा रहा चक्कर, आज तक नहीं मिल सका मुआवजा

मिल्कीपुर, अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील सभागार एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। लेकिन एडीएम प्रशासन के न आने पर एसडीएम राजीव रत्न सिंह तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह एक ओर जहां फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। वहीं दूसरी ओर तहसील क्षेत्र के कई विभाग के अधिकारी मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम, शेयर चैट, फेसबुक, मैसेंजर में व्यस्त नजर आए। दिवस में 103 शिकायतें आई, लेकिन निस्तारण सिर्फ 5 का हुआ। 


98 फरियादी मायूस होकर वापस घर गए, वहीं कुछ फरियादियों का प्रार्थना पत्र ही दिवस में मौजूद अधिकारियों ने पंजीकृत ही नहीं करवाया। कहां समाधान दिवस से संबंधित मामला ही नहीं है।
मिल्कीपुर विकास खंड के सहुलारा गांव निवासी कृषक शिव प्रसाद पुत्र जोखन का वर्ष 2011 में विद्युत विभाग द्वारा तार खंभा बदलते समय विद्युत से गन्ने की फसल नष्ट हो गई थी।


जिसकी शिकायत 1 फरवरी 2011 को  विद्युत विभाग व तहसील दिवस में किया था।तो लेखपाल ने क्षति का आकलन कर तहसील को रिपोर्ट सौंप दिया था। लेकिन आज तक कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी गई है। पीड़ित का कहना। है कि 12 वर्षों से डीएम, एसडीएम, तहसील, कृषि विभाग, व विद्युत विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। हमारी  क्षतिपूर्ति नहीं दी गई। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने एसडीओ विद्युत मिल्कीपुर व राजस्व निरीक्षक को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


अमानीगंज के इब्राहिमपुर गांव निवासिनी भलेश कुमारी आशाबाहू ने प्रार्थना पत्र दिया है कि मां फरवरी में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 10 दिन कार्य किया था। जिसका मानदेय अभी तक नहीं मिला । तहसीलदार एमओआईसी खांडसा को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
थाना इनायत नगर क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी शिव बहादुर दुबे ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 44 शिकायती प्रार्थना पत्र पहले भी दे चुके हैं आज 50 वां प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। ग्राम पंचायत की बंजर भूमि गाटा संख्या 368  पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा का निर्माण कराया लिया गया है। प्रशासन खाली नहीं करवा रहा है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel