शादी का झांसा देकर चार तक किया यौन शोषण
अलीगढ़,। थाना गंगीरी की एक युवती ने फिरोजाबाद के एक युवक पर शादी का झांसा देकर गंदा काम करने के आरोप लगाया है। युवक ने युवती के अश्लील फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना गंगीरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी गई तहरीर में बताया कि जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना के एक गांव निवासी एक युवक ने चार साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा ।
युवक अब शादी करने से इंकार कर रहा है। जब युवती ने युवक से कहा कि शादी कर, वरना तेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दूंगी, तो युवक ने युवती के अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिये। युवती का आरोप है कि फोटो वायरल कर मुझे बदनाम कर दिया। युवती ने थाने में जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना निवासी युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर सबंध बनाने, अश्लील फोटो फेसबुक पर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List