पंचायत भवन से कंप्यूटर, बैटरी एवं इनवर्टर चोरी, थाना कुमारगंज पुलिस जांच में जुटी
मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत घोड़वल के पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने कमरे में रखा कंप्यूटर सेट, इनवर्टर व बैटरी सहित अन्य सामान पार कर दिए हैं। घटना की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कुमारगंज थाने में मुकदमा काम किए जाने हेतु तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवगांव गांव चौकी क्षेत्र के घोड़वल गांव की पंचायत भवन के दरवाजे में बंद ताले को अज्ञात चोरों ने बीते 4/5 अक्टूबर की रात काट दिया और पंचायत भवन के कमरे में रखा कंप्यूटर सेट, इनवर्टर तथा बैटरी सहित अन्य सभी सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों को बृहस्पतिवार की सुबह होने के बाद ग्राम प्रधान को सूचना दी। जानकारी पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय कुमार यादव ने मामले में प्राथमिकी कायम किए जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी। सूचना पाकर देवगांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गहन छानबीन कर चोरों की तलाश में जुट गई है।
Comment List