मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या। हापुड़ में अधिवक्ता की गोली मारकर नृशंश हत्या किए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित अधिवक्ताओं की पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने एवं गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर की अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा। हापुड़ जिले में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज करने तथा शासन एवं प्रशासन द्वारा उसे पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने के परिपेक्ष्य में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा बीते 3 सितंबर को एक निर्णय लेते हुए प्रदेश के समस्त जिलों एवं तहसीलों के बार एसोसिएशन अध्यक्षों तथा अधिवक्ताओं को विरोध प्रदर्शन किए जाने हेतु एक पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके क्रम में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने भी विरोध जताया तथा मांगों का विज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अभिलंब स्थानांतरण, दोषी पुलिसकर्मियों जिन्होंने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है, उन सभी पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी किए जाने, प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस के मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर मुकदमा दर्ज किए हैं, उन्हें वापस लिए जाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किए जाने तथा हापुड़ में घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिलाए जाने की मांगे शामिल हैं। इस मौके पर अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, मंत्री बृजेश, स्वामीनाथ उपाध्याय, शंभू नाथ तिवारी, दयानंद पांडे, प्रहलाद तिवारी, खुशीराम पांडे, अमरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, उमाकांत श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अमित मिश्रा, किशोर कुमार तिवारी व रमेश पांडे सहित दर्शनों अधिवक्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List