असली सोने का सिक्का दिखा कर नकली सोने  थमा गए जालसाज

कारोबारी को बिश्वास में लेकर ठगो ने 12 लाख उड़ाया, घटना स्थल क्षेत्र से सीसी फुटेज खंगाल रही खजनी पुलिस

असली सोने का सिक्का दिखा कर नकली सोने  थमा गए जालसाज

ब्युरो चीफ /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

  गोरखपुर जनपद के खजनी थाना के उनवल चौकी क्षेत्र बीते दिन जालसाज ने नकली सोने का सिक्का देकर 12 लाख के रकम उड़ा ले गए , ठगी का शिकार हुआ करोबारी अपनी आपबीती खजनी पुलिस को बताई ,पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। बताया गया बिचौलिया भी ब्यवसाई के पहचान का था ,जिसके बिश्वास पर करोबारी ने बड़ा धन गँवा दिया । 

मामला उनवल चौकी क्षेत्र का है ,जहां स्वर्ण कारोबारी सन्तोष बर्मा गोरखपुर में सोने चादी की दुकान चलता है । बिचौलिए के माध्यम ठगों ने पहले एक सोने का सिक्का देकर जांच कराया ,फिर उसे औने पौने दाम पर ब्यवसाई को बेच दिए ,ब्यापारी एक सिक्कें से अच्छी रकम हासिल कर लिया ,जिससे उसको लालच आ गया ,

कारोबारी ने बिचौलिए से परिचित होने के वजह से बात आगे बढ़ाई ,ठगों ने 56 सोने सिक्कें देने की बात कर 12 लाख की डिमांड किये ,करोबारी को उनवल क्षेत्र जरलही पुलिया के समीप बुलाया उसी बीच के लिंक मार्ग पर डील हुआ ,ब्यापारी ने 12 लाख  की रकम दे दिया ,ठगों ने नकली सोने के सिक्के का बैग देकर फरार हो गए ,

करोबारी बैग खोल कर देखा तो सभी सिक्के नकली मिले, खुद को ठगी का शिकार होते देख से हतप्रद रह गया । सूचना खजनी पुलिस को दिया ,मौके पर उनवल चौकी इंचार्ज सहित खजनी पुलिस पहुंची , वही पुलिस स्थानीय मार्ग पर लगे सीसी फुटेज को खंगाल रही है।


पूरे घटना में *"आ बैल मुझे मार"* वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ,जालसाजों के झांसे में आकर ब्यापारी शहर छोड़ कर  बिरान क्षेत्र में सोने का डीलिंग कर रहे  है ,वहीं घटना को लेकर पुलिस भी हलकान है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel