मलकोको में जियारत ए हरिमेन शरीफेन व पैगामे कर्बला कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, मो कयूम हुए शामिल 

मलकोको में जियारत ए हरिमेन शरीफेन व पैगामे कर्बला कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, मो कयूम हुए शामिल 

मलकोको में जियारत ए हरिमेन शरीफेन व पैगामे कर्बला कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, मो कयूम हुए शामिल 

स्वतंत्र प्रभात : बरही : धनंजय कुमार 

बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको में  जियारत ए हरिमेन शरीफेन व पैगामे कर्बला कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे बरैली शरीफ से पीरे तरीकत रहबरे शरीयत, मौलाना मुफ्ती इमरान रजा खां, हजरत मौलाना फरीदुल कादरी, अमजादी साहब ने अपने तकरीर से आवाम को दिल जीता। वहीं नात खां, जनाब साजिद रजा साजिद एवं हाजी जफर अकिल साहब, जनाब शोएब अख्तर  ने अपने शेरों शायरी से लोगो का दिल जीता। मंच संचालन दानिश इकबाल रजा ने किया। जलसे का सदारत जनाब मौलाना गुलाम हैदर रिजवी, 
मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कैयूम, आईएमआईएम के सूरज दास ने भी अपने विचार रखे। मौके पर मौलाना महबूब आलम, हाफिज अलाउद्दीन,  मौलाना सिराज, मौलाना तोसीफ़, मुफ्ती जसीम साहब, अजहर उद्दीन, आसमीद अंसारी, हाजी जहूर साहब, अख्तर अंसारी, मो मुस्तकीम अंसारी, फिरोज निजामी, कुर्बान मियां, मो मुस्ताक आदि उपस्थित रहें।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel