वनविभाग द्वारा बच्चों से बीज बुआन का कराया जा रहा कार्य
विभागीय अधिकारी बने अनजान
रिपोर्ट _राममूर्ति पांडेय
स्वतंत्र प्रभात, ड्रमंडागंज,मीरजापुर
ड्रमंडगंज। वनरेंज के बंजारी कंपार्टमेंट नंबर 9 में वनविभाग द्वारा खोदे गए टेंच गढ्ढों में नाबालिग बच्चों से बीज बुआन का काम करवाया जा रहा है। एक तरफ सरकार द्वारा बच्चों से काम करवाए जाने की सख्त रोक लगाई गई है लेकिन ड्रमंडगंज वनविभाग द्वारा शासन के आदेशों को दरकिनार कर स्कूल जाने वाले नाबालिग बच्चों से बीज बुआन का कार्य धड़ल्ले से करवाया जा रहा है।
रविवार को करीब दर्जन भर नाबालिग बच्चों द्वारा बीज बुआन का कार्य किया जा रहा था। वाचर रामदास ने बताया कि वनदरोगा व वनरक्षक के कहने पर बच्चों को बीज बुआन के कार्य में लगाया गया है। इस संबंध डीएफओ अरविन्द राज मिश्र ने बताया कि वनक्षेत्र के आसपास श्रमिकों के बच्चे बीज बुआन के लिए आ गए होंगे जिन्हें कार्य करने से रोकने के लिए रेंजर को निर्देशित किया जाएगा मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
Comment List