राजमिस्त्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

राजमिस्त्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर, अयोध्या।तारुन ब्लॉक के एस एल डब्ल्यू एम में चयनित 41 ग्राम पंचायतों के राजमिस्त्रियों का जाना ग्राम सभा मे मास्टर ट्रेनर जेई सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने दिया प्रशिक्षण।
 ब्लॉक तारुन की 97 ग्राम पंचायतों में 41 ग्राम सभाओं को सरकार द्वारा चयनित कर विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई है । इस संबंध में जेई सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पहले से चयनित ग्राम सभा जाना में हुए कार्यों के चलते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन यही किया गया । तीन दिवस तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम सभाओं में होने वाले पक्के निर्माण कार्यों की पूर्णतया जानकारी प्रदान की जाएगी
। इसी के तहत चयनित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे राजगीर में मिस्त्री यों को आरआरसी सेंटर और नाडेप का प्रशिक्षण प्रथम दिन दिया गया है । इस दौरान उनके साथ जेई संदीप प्रजापति, एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह, ग्राम सचिव विजय गुप्ता, अंशु सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कौशलेंद्र और प्रदीप सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाना धर्मवीर वर्मा, भदार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वेद प्रकाश निषाद, चरांवा प्रधान अनिल कुमार, कनकपुर झागरौली प्रधान सुषमा, सोनौरागाऊपुर प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, तारुन प्रधान हरि राम निषाद सहित प्रधान व प्रशिक्षण में आए राजमिस्त्री सियाराम निषाद, राज कुमार, मस्तराम, धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों राजमिस्त्री और ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel