मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले छठवां नेत्र चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित

मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले छठवां नेत्र चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित

 

स्वतंत्र प्रभात

अम्बेडकर नगर।मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के तत्वावधान में हज़रत अल्लामा कौसर खां नईमी अलैहिर्रहमा की याद में 6 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जहाँगीरगंज थाने के ठीक सामने संस्था के कार्यालय तथा दूसरा शिविर रामजी तिवारी स्कूल के सामने मास्टर राजबली मौर्य के आवास पर गिरैय्यां बाज़ार में अयोध्या फेको सेंटर द्वारा आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ जहाँगीरगंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद अनवर व मास्टर राजबली मौर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बता दें कि शिविर में 50 मरीज़ों की जांच की गई, इसमें 20 मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन के लिए अयोध्या ले जाया गया।

जहां बेहतरीन सर्जन डॉ.द्वारा मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा। डॉक्टर ने मरीजों को ऑपरेशन के बाद तीन दिन तक सावधानी रखने की सलाह दी।उक्त मौके पर मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के संस्थापक नूरूज़्ज़मा बरकाती, उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद राईन, निज़ामुद्दीन, रोहित सिंह, मास्टर राम अशीष,रामअवध, रमेशचंद्र तथा बाल गोपाल निःशुल्क शिक्षण एकेडमी के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी बड़े भाई दिव्यांग नीलेश यादव, समा मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel