अज्ञात कारणों से लगी आग, झोपड़ी, मुर्गी व राशन तथा नगदी जली। बकरी का बच्चा भी झुलसा

अज्ञात कारणों से लगी आग, झोपड़ी, मुर्गी व राशन तथा नगदी जली। बकरी का बच्चा भी झुलसा

स्वतंत्र प्रभात
 
बिसवां/सीतापुर सदरपुर थाना अन्तर्गत अहरोरी गांव में गत शुक्रवार देर रात लगभग 9 बजे आशा पत्नी राकेश की गांव के किनारे खेत में बनी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। परिवार तथा गांव के लोग उस समय जग रहे थे। झोपड़ी धू धू कर जलने लगी परिवार के लोग बाहर निकलकर भागे तथा शोर होने पर गांव वालों के सहयोग से जब तक झोपड़ी की आग बुझाते उससे पहले ही झोपड़ी में रखा अनाज,राशन, कपड़े और दो मुर्गियां जल गयीं।
 
भुक्त भोगी ने बताया है कि झोपड़ी में रखी ₹ 20 हजार की नगदी जो खेत बेचने पर बयाना के तौर पर मिली थी वह भी जल कर राख हो गयी किन्तु वह मौके पर जली नगदी नहीं दिखा सका। आग से एक बकरी भी झुलस गयी ग्रामीणों ने उनके परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था की राजस्व विभाग को सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल नीलेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे और फौरी तौर पर राहत के लिए कंबल व त्रिपाल दे दिया है लेखपाल ने रिपोर्ट तहसील भेज दी है कोई जनहानि नहीं हुई है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel