कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पीले ईटो से हो रहा निर्माण

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पीले ईटो से हो रहा निर्माण

Screenshot_2023-02-04-21-34-23-80_de95a50ee32c080cba6ac4e5b036e82a




जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य देखरेख के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के बाद भी भ्रष्टाचार चरम पर


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।सूबे के सभी प्रखंडों में गरीब परिवार की बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की स्थापना की गई है। इसी के तहत जनपद अंबेडकर नगर के अकबरपुर विकासखंड क्षेत्र के बेवाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण में पीली ईंटें लगाई जा रही है जो अत्यंत ही घटिया किस्म की है। इसके अलावा सीमेंट, मौरंग, बजरी और सरिया भी मानक के अनुरूप नहीं लग रही है। भवन निर्माण के शुरुआत के समय भी कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने आवाज उठाया था। ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य की देखरेख के लिए 3 सदस्यीय  जांच टीम का चयन किया गया था।

उसके पश्चात भी भवन के निर्माण में पीली ईट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है और साथ-साथ पीले ईट को छिपाने के लिए प्लास्टर का काम भी तेजी के साथ किया जा रहा है।ग्रामीणों की माने तो विद्यालय में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हुआ है। इसमें लोकल ईंट का उपयोग किया गया है। जांच टीम की देखरेख के बावजूद विद्यालय भवन का निर्माण मानक के अनुरूप ना होना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel