
पीलीभीत पूरनपुर बारिश से बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित
On
स्वतंत्र प्रभात
पूरनपुर- बारिश के कारण जिले भर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है शहर से लेकर दिहात तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है तो जल पूर्ति को लेकर भी असर पड़ा है नलकूप नहीं चल सके वही पूरनपुर और माधोटांडा सब डिवीजन की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है सोमवार की रात बिजली लाइनों में फाल्ट आने से नगर के अलावा गांव के माधोटांडा कलीनगर रामनगरा शेरपुर कला कुरैया आदि उपकेंद्र से जुड़े गांव में बिजली बाधित हो गई है।
मंगलवार सुबह से फाल्ट की तलाश शुरू हुई है पर लगातार फाल्ट होते रहे हैं बारिश रिमझिम होती रही है जिला मुख्यालय पर तकरीबन सभी फील्ड पर जमकर फाल्ट हुए हैं लोगों के जुबान से निकला कि जब सर्दी में इतनी कटौती है तो गर्मी के सीजन में क्या हाल होगा हालांकि अधिकारी लगातार अपनी निगरानी में बिजली फाल्ट सही करने का दावा कर रहे हैं इधर पूरनपुर डिवीजन क्षेत्र में बीते 33 केवी की लाइन मैं फाल्ट आने से माधोटांडा कालीनगर बिजली उपकेंद्र से जुड़े सैकड़ों गांव में बिजली बाधित हो गई है सुबह के वक्त करीब 9:00 बजे बिजली चालू हुई लेकिन आधा घंटे के बाद फिर ठप हो गई।
यह फाल्ट कर लिया और माधोटांडा के मध्य एक की लाइन से हुआ है मंगलवार की सुबह से ही जेई पुष्पेंद्र कुमार फाल्ट को तलाशने में कर्मचारियों के साथ जुट गए हैं कड़ी मशक्कत के बाद फाल्ट ढूंढ कर उसे सही कराया गया है हालांकि तीन चार गांव की देर शाम को बिजली सुचारू नहीं हो सकी है घूम के आई उपकेंद्र के गोपालपुर कस गंजा लुकटिहाई गोमती फीडर से जुड़े 100 से अधिक गांव की बिजली व्यवस्था की बारिश के चलते लड़खड़ा गई है बताते हैं कि पेड़ की टहनियां गिरने से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
जेई मनोज शर्मा का कहना है कि फाल्ट को सही करा कर करीब 3:00 बजे चालू करा देंगे उपकेंद्र के सभी फीडरो की बिजली बंद रही है एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया ने बताया कि बारिश से कुछ दिक्कत आई है फाल्ट की तो दूर करा कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

05 Feb 2023 13:16:25
स्वतंत्र प्रभात केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (DA) को मौजूदा के...
अंतर्राष्ट्रीय

07 Feb 2023 13:27:00
स्वतंत्र प्रभात। डेमोक्रेट पार्टी के भारतीय -अमेरिकी सांसद रो खन्ना और रिपब्लिकन पार्टी के सांसद माइक वाल्ट्ज को 118वीं कांग्रेस...
Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List