शिक्षा के साथ खेल कूद जरूरी है – प्रतिभा चौधरी

शिक्षा के साथ खेल कूद जरूरी है – प्रतिभा चौधरी



स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।बाबा बरुआदास पी0जी0 कॉलेज‚ परुइया आश्रम में त्रिदिवसीय वार्षिक युवा महोत्सव 2023 का आयोजन समारोह पूर्वक प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरिशंकर लाल, एस0डी0एम0 जलालपुर‚ विशिष्ट अतिथि  देवेद्र कुमार मौर्य‚ क्षेत्राधिकारी जलालपुर‚ नायब तहसीलदार, जलालपुर तथा महाविद्यालय की गौरव‚ पुराछात्रा, प्रतिभा चौधरी‚ (I.R.S) , ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स‚ भारत सरकार के द्वारा वाग्देवी सरस्वती,  बाबा बरुआ दास‚ पं0 राधेमोहन द्विवेदी‚ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस‚ स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। प्राचार्य डॉ. के.के. मिश्र, उपप्राचार्य डॉ. पवन कुमार गुप्त, क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तथा डॉ. अंजू तेवतिया  ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया । महोत्सव का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्वेत कपोत तथा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। मुख्य अतिथि हरिशंकर लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ युवा ही समर्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। खेलकूद से युवाओं का व्यक्तित्व विकसित होता है।विशिष्ट अतिथि प्रतिभा चौधरी ने युवा महोत्सव के प्रतिभागियों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम, सतत लगन और अनुशासन बहुत जरूरी है।

यह महाविद्यालय इनकी पूर्ति में विगत वर्षों से  अपना योगदान देता आ रहा है। 
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के संवर्धन हेतु शासन द्वारा संचालित अभियान के क्रम में  छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली गई। समाचार लिखे जाने तक कई प्रतियोगिताएं संपन्न हो चुकी थी, जिनमें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग का परिणाम मोहम्मद दिलशाद प्रथम, रजनीश द्वितीय, शिवम यादव तृतीय तथा बालिका वर्ग में पूर्णिमा मिश्रा प्रथम, नीलम, द्वितीय तथा महिमा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रजनीश प्रथम, सूरज द्वितीय, और अमित पाल तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में पूर्णिमा मिश्रा प्रथम, महिमा पटवा द्वितीय, तथा ममता पाल तृतीय स्थान पर रही। 1600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मोहम्मद दिलशाद प्रथम, रजनीश द्वितीय, और शशांक मिश्र तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में पूर्णिमा मिश्रा प्रथम, अर्चना द्वितीय तथा प्रियंका तीसरे स्थान पर रही।  ऊंची कूद बालक वर्ग में दिलशाद प्रथम, अमित कुमार द्वितीय, सूरज तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में पूर्णिमा मिश्रा प्रथम, विनीता चौहान द्वितीय तथा रजनी पाण्डेय तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद बालक वर्ग में रजनीश प्रथम, उमेश कुमार द्वितीय, शिवम तृतीय स्थान तथा बालिका वर्ग में विनीता चौहान प्रथम, पूर्णिमा मिश्रा द्वितीय, तथा शिवांगी यादव तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में पुष्पा प्रथम, प्रियम शर्मा और आदर्श गुप्ता  द्वितीय, तथा प्रतिका यादव एवं वंदना तीसरे स्थान पर रहे। रंगोली प्रतियोगिता मैं ग्रुप बी प्रथम, ग्रुप डी द्वितीय, तथा ग्रुप सी तृतीय स्थान पर रहे।
प्राचार्य डॉ केके मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और अगले दो दिन तक जारी इस महोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिका डॉ. मोती लाल वर्मा, डॉ. अमरनाथ जायसवाल, डॉ. शम्भूनाथ, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. वीरेन्द्र कुमार , सैयद बाकर मेंहदी, डॉ. अनिल मिश्र,  डॉ चंद्रकेश कुमार, डॉ रमेश, डॉ. पवन कुमार दुबे, डॉ. सत्यप्रकाश पाण्डेय, डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय, डॉ अखिलेश कुमार पाण्डेय, गुंजन सिंह, डॉ. अराधिका, डॉ. प्रतिमा मौर्य, डॉ. प्रगति पाण्डेय, डॉ सत्येन्द्र, डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. साजिदा सिद्दीकी, दीप्ति पटेल राम अचल यादव आदि के साथ  अतुल चौधरी, आशीष शर्मा, वरुण तिवारी, आकाश गुप्ता, अनिल केसरी, सच्चिदानंद, विपिन कुमार आदि  कर्मचारियों का लगातार सहयोग रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel