सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन के आह्वान में निकाली गई रैली

सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन के आह्वान में निकाली गई रैली

स्वतंत्र प्रभात
जलालपुर अंबेडकरनगर।सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन के आह्वान के साथ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत  मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय से एआरटीओ ब्रह्मदेव मिश्रा, उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मोर्या,सी डी पी ओ बलराम सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
एआरटीओ ब्रह्मदेव मिश्रा ने कहा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ नशे के हालत में वाहन न चलाने, हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने जैसे सावधानियों को साझा किया।

गाजे बाजे के साथ निकली रैली में पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सड़क सुरक्षा की आवश्यकता,नियम तथा सावधानियों को पोस्टर स्लोगन के माध्यम से प्रदर्शित किया। रैली ब्लाक मुख्यालय से निकल यादव चौराहा, सराय चौक,जमालपुर चौराहा व मालीपुर तिराहा होते हुए पुनः ब्लाक परिसर पहुंची, जहां सीडीपीओ बलराम सिंह ने सड़क सुरक्षा के बाबत लोगों को शपथ दिलाकर यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया।


 परिवहन विभाग की ओर से चलाए गए जागरूकता अभियान में बेसिक शिक्षा विभाग, बालविकास परियोजना विभाग, नगर पालिका परिषद,पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों का सहयोग रहा। 
रैली में आर आई विपिन कुमार तहसीलदार धर्मेंद्र यादव,नायब देवानंद तिवारी,खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह,बी डी ओ आर पी मिश्रा,ई ओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी,ए डी ओ पंचायत बृजेश मिश्रा,एस आई वेदप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel