दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी  निलंबित

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।शातिर चोरों द्वारा भीषण ठण्ड व घने कोहरे के फायदा उठा कर ताबड़तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरियों को रोक पाने में असफल एक दरोगा व तीन सिपाहियों को पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र से सम्बंधित है जहां हल्का नंबर दो में तैनात दरोगा व पुलिस कर्मियों पर कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाया गया है। बताते चलेंकि गत 10 जनवरी को बलिया जगदीशपुर गाँव में चोरी हुई थी जिसका पुलिस कोई भी सुराग नहीं लगा सकी और इसी दौरान 14 जनवरी को बभन जोतिया चौराहा पर स्थित डीजे साउंड की दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी हो गई हालांकि पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन चोरों का कोई भी सुराग नहीं लगा सकी।

जिससे नाराज़ पुलिस कप्तान अजीत कुमार सिन्हा ने हल्का दरोगा अदील अहमद सहित क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल रुखसार अहमद, हेड कांस्टेबल वुने यादव, कांस्टेबल शिव प्रकाश को निलंबित कर दिया है। पुलिस कप्तान अजीत द्वारा दरोगा सहित पुलिस कर्मियों पर की गई कठोर कार्यवाही से बीट व्यवस्था एवं रात्रि क्षेत्र भ्रमण में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों में भय पैदा होगा और वो अपनी ज़िम्मेदाररियों का कुशलता से निर्वाह करेंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel