लोकसभा में बोले सांसद। कुलपति संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति अवैध है

फ़ीस वृद्धि का मामला भी उठाया।

लोकसभा में बोले सांसद। कुलपति संगीता श्रीवास्तव की नियुक्ति अवैध है

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की बतौर कुलपति नियुक्ति का मामला गुरुवार को लोकसभा में गूंजा। सांसद नाबा कुमार सरन ने लोकसभा में कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में देशभर से एससी/एसटी स्टूडेंट पढ़ते हैं।
 
400 परसेंट फीस अचानक से बढ़ा दी गई है। इसके विरोध में छात्र 100 दिन से अनशन पर हैं पर गलत तरीके से नियुक्त कुलपति कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर गरीब छात्र कैसे पढ़ पाएंगे। नाबा कुमार सरन असम के काकराझार से निर्दलीय सांसद हैं।
 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि का मुद्दा 12 दिसंबर को राज्य सभा में भी गूंजा था। प्रतापगढ़ के रहने वाले कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने जोरदारी से यह मुद्दा सदन में उठाया था और 400 परसेंट की गई फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की थी।
 
उन्होंने मौलाना आजाद राष्ट्रीय फेलोशिप समाप्त किए जाने का भी मुद्दा भी सदन में उठाया था। तीन मिनट के अपने संबोधन में इमरान ने फीस वृद्धि को लेकर छात्रों की ओर से 100 दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रसंघ भवन के गेट पर ताला जड़ दिया गया है, ताकि छात्र ‘नए अंग्रेजों’ के खिलाफ कोई आवाज न उठा सकें।
 
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की कथित अवैध नियुक्त का मामला छात्रों ने 12 दिसंबर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सामने भी उठाया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel