नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व

नहाय-खाय के साथ कल से शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व

छठ पर्व पर सजी दुकानें, गांव के बाहर सीवान में पाए जाने वाले खरपतवार भी बेच रहे दुकानदार

महराजगंज। भगवान भास्कर के आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय खाय के साथ कल शुक्रवार से शुरू होगा। लोक आस्था का महापर्व छठ के प्रथम दिन प्रातः काल व्रती महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर और गांव के नदियों के घाटों व तालाबों किनारे पहुंचकर स्नान एवं सूर्य उपासना के साथ नहाय-खाय की रस्म पूरी करेंगी। नहाय खाय के दौरान व्रती महिलाएं अरवा चावल का भात, चने की दाल, कद्दू की सब्जी आदि का भोग लगाएंगी।
 
सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर नहाय खाय के अगले दिन यानि शनिवार को निर्जला उपवास रखकर खरना किया जाएगा। खरना में दूध, अरवा चावल व गुड़ से बनी खीर एवं रोटी का भोग लगाया जाता है। खरना के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो जाएगा जो कि रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और सोमवार को उदयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के बाद पारण के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन होगा। 
 
छठ पर्व पर सजी दुकानें, खरीददारों की भीड़, खरपतवार भी बेच रहे दुकानदार
 
शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों व बाजारों में छठ पूजा में उपयोग की जाने वाली सभी सामग्रियों की दुकानें सज चुकी है। दुकानों पर व्रतियों व उनके परिजनों द्वारा नहाय-खाय से जुड़ी सामग्री के साथ पूजा सामग्री की खरीदारी जमकर की जा रही है। बाजार में इस बार कुछ सामानों के दाम आसमान पर है, तो कुछ के सामान्य। वहीं छठ पर्व के मद्देनजर सब्जी और फल के दाम तो आसमान पर हैं, इसी बीच दुकानदार अपनी मोटी कमाई के कारण गांव के बाहर सीवान में पाए जाने वाले तमाम प्रकार के खरपतवार भी बेचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, ऐसे में भोली-भाली व्रती महिलाएं दुकानदारों से खरपतवार तक भी खरीदने को तैयार हैं।
 
नहाय-खाय के महत्व पर क्या कहते हैं पंडित माधवाचार्य
 
ज्योतिषाचार्य पंडित माधवाचार्य बताते हैं कि छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है और इस दिन स्नान के बाद सूर्य देवता को साक्षी मानकर व्रती महिलाएं व्रत का संकल्प लेती हैं। इस दिन व्रती स्नान के बाद नये कपड़े धारण करती हैं और पूजा के बाद कद्दू की सब्जी और चावल को प्रसाद के तौर पर ग्रहण करती हैं। व्रती के भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य भोजन करते हैं। नहाय खाय के दिन भोजन करने के बाद व्रती अगले दिन खरना पूजा करती हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel