पुलिस कमिश्नर के निर्देश थाना विकास नगर के ठेंगे पर निर्देश के 5 घंटे बाद भी विकास नगर पुलिस का सन्नाटा
विकास नगर पुलिस की मनमानी के चलते अराजक तत्वों के हौसले बुलन्द
अराजकता और जुवारियों के सामने थाना विकास नगर हुआ नतमस्तक
अराजकता, जुवारियों और दलाओ के साथ विकास नगर पुलिस के मिलीभगत के गंभीर आरोप
वकील, जुवारी, नशेड़ियों और दलालो वाले सिंडिकेट के साथ थाना विकास नगर हमेसा तत्पर
विनीत मिश्रा
विकास नगर /लखनऊ
जहाँ एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस कमिश्नर लखनऊ अराजकता और जुवारियों के खिलाफ मुहिम के तहत दावों की ताल ठोक रहे है वही राजधानी लखनऊ के अंतर्गत थाना विकास नगर में अराजकता रुकने का नाम नहीं ले रहा है यहाँ अराजक बहरी लड़को द्वारा आवासीय पार्क में खुले आम पैसा लगाकर जुवा खेलना और गली गलौज के साथ अराजकता की पराकाष्ठा पार होती जा रही है लेकिन स्थानीय पुलिस के घोर लापरवाही के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस के लखनऊ कमिश्नरेट सिस्टम को ही सवालो के लाल घेरे में लेन के कार्य कर रही है स्थानीय थाना विकास नगर की पुलिस l
पिछले कई आपको बताते चले सालो से स्थानीय लोगो द्वारा लगातार लिखित शिकायत के बाद भी राजधानी में जिस कदर अराजक लोगो का बोल बाला है और उसपर स्थानीय पुलिस का लचर और ढीला रवैया पर गंभीर सवाल उठने लगे है स्थानीय लोगो का तो यहाँ तक कहना है कि थाना विकास नगर पुलिस के संरक्षण में ही जुवारियों के हौशले इतने बुलंद हुए है सम्बंधित मामले को लेकर लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होना यही दर्शाता है कि इन्हे स्थानीय थाने का पूरा संरक्षण प्राप्त है l
ताज़ा मामला कल का है जब लगातार हो रही अराजकता कि शिकायत उत्तर प्रदेश पुलिस समेत सभी आला अधिकारियो को की गयी और कमिश्नर ऑफिस से निर्देश के बाद भी थाना विकास नगर की पुलिस मौके पर पांच घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं आयी इससे आप लापरवाही और थाने के क्रियाकलाप की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते है l
राजधानी लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद पुलिसिया व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला विकास नगर स्थित लाला लाजपतराय वार्ड के उस्मान इन्क्लेव के सामने का जहाँ पार्कों मे अराजक तत्वों द्वारा काफी लम्बे अर्से से जमावड़ा लगा कर जुँआ और शराब पीकर विकास नगर क्षेत्र मे खुलेआम कानून को चुनौती दी जा रही है , लापरवाही का आलम यह है कि लगभग 3 वर्षों से लगातार लोगों द्वारा पार्क मे अराजक तत्वों की गतिविधियों की सूचना विकास नगर थाने को दी गई लेकिन पुलिस की निष्क्रिय कार्य शैली के चलते अराजक तत्वों के हौसले बुलन्द हैं ।
वहीं पार्क में बाहरी लड़कों का दिनभर शरारती तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। ऐसे में आम लोगों के लिए परेशानी बढ़ जाती है। लोगों ने बताया कि पार्क में रोजाना फालतू लोग बैठ जाते हैं और उधम करते रहते हैं। इस संबंध में स्थानीय पार्षद और पुलिस से भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसका इलाज किसी के पास नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया शर्म और डर के कारण महिलाएं अब पार्क में जाने से बचती हैं। वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के साथ न जाने कितनी बार बैठकें हो गई हैं। पुलिस समस्या को सुनने के बाद कुछ ध्यान नहीं देती है। लोगों का कहना है कि शरारती तत्वों की शिकायत करना खुद के लिए मुसीबत मोल लेना है। जानकारी के हिसाब से लड़को के नाम सामने आ रहे है उनके नाम अजय राजपूत ,शेखर, अभिषेक,पुजारी , कटही इनमे से कुछ सरगना जो पिछले कई सालो से लगातार अराजकता और जुवारियों के साथ नजर आ रहे है स्थानीय लोगो द्वारा लगाए गए सी सी टी बी कैमरे में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है l