गोपालगंज- कटेया भागीपट्टी सड़क के अधूरे कार्य से चिंतित कार्यपालक अभियंता से मिले समाज सेवी संतोष तिवारी  

गोपालगंज- कटेया भागीपट्टी सड़क के अधूरे कार्य से चिंतित कार्यपालक अभियंता से मिले समाज सेवी संतोष तिवारी  

कार्यपालक अभियंता अभय कुमार ने दिया आश्वासन

 



स्वतंत्र प्रभात बिहार 
गोपालगंज

प्रभात मिश्रा 

 जिले के कटेया प्रखंड स्थित कटेया से भागीपट्टी समऊर सड़क जो बिहार उत्तर प्रदेश के दोनों सीमाओं को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है लगभग आज पांच वर्षों से आधा अधूरा कार्य कर के छोड़ दिया गया है जिस सड़क से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों का व्यवसाय, खेती बारी, बच्चों का स्कूल तथा आम जनमानस का पूर्ण रूप से दैनिक कार्य होता हैं वह पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

एक मुलाकात में अमेया निवासी समाजसेवी संतोष तिवारी ने बताया कि जबसे इस सड़क का कार्य रुका हुआ है तबसे मैं शासन प्रशासन नेता मंत्री लगभग सभी जिम्मेदार व्यक्तियों से मिले और जनमानस को हो रही इस सड़क से असुविधाओं के बारे में बार बार बताते हुए खुद भी प्रयास में लगे रहे ताकि सड़क से हो रही परेशानियों को दूर किया जा सके

 लेकिन इतना मेहनत करने के बावजूद इस बरसात में भी सड़क कि वही दुर्दशा हैं जैसे पहले थी न जाने इस सड़क का भाग्य उदय कब होगा यह किसी को जानकारी नहीं है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel