
कांग्रेस ने लगातार बढ़ रहे पेट्रोल ,डीजल की कीमतों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
बस्ती । लगातार बढ़रहे डीजल, पेट्रोल की कीमतों काे लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को सरकार विरोधी नारे लगाते हुये कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में बस्ती सदर तहसील मुख्यालय पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये प्रदर्शन किया और जब ज्ञापन लेने कोई अधिकारी नहीं
बस्ती । लगातार बढ़रहे डीजल, पेट्रोल की कीमतों काे लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को सरकार विरोधी नारे लगाते हुये कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में बस्ती सदर तहसील मुख्यालय पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुये प्रदर्शन किया और जब ज्ञापन लेने कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो कांग्रेस अध्यक्ष ने ज्ञापन को उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चस्पा कर दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जनपद के सभी चार तहसील मुख्यालयों बस्ती सदर, हर्रैया, रूधौली और भानपुर में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा और डीजल, पेट्रोल की कीमतों में जारी वृद्धि को वापस लेने की मांग किया।
राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि चार तहसील मुख्यालयों में प्रदर्शन के दौरान बस्ती सदर में ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ हर्रैया में श्रीमती लबोनी सिंह, रूधौली- मो. रफीक खान और भानपुर में विश्वनाथ चौधरी को प्रभारी बनाया गया था। उनके संयोजन में बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों से सरकार विरोधी नारे लगाते हुये डीजल, पेट्रोल कीमतों में वृद्धि वापस लेने की मांग किया।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी की कोई चिन्ता नहीं है। यह सरकार लगातार पेट्रों कीमतों में मूल्य वृद्धि कर कोरोना संकट काल में मंहगाई बढाने पर मजबूर कर रही है। सरकार संकट के समय हर मोर्चे पर विफल है। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रेमशकर द्विवेदी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, बाबूराम सिंह आदि ने कहा कि सरकार डीजल, पेट्रोल की
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List