
केंद्र सरकार के सफलतम वर्ष पर कार्यकर्ताओं ने किया जागरूक व बाटे मास्क एवं सेनेटाइजर
अम्बेडकर नगर बेवाना भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाये गये विकास कार्यो के बारे में जन जन तक पत्र के माध्यम से बताने का कार्य परिवार सम्पर्क अभियान पांचवे दिन भी लगातार अम्बेडकर नगर में जारी है।बेवाना मण्डल के नौगांव गोपालपुर ख़ंजहा शिवरा समोखपुर,हुसैनपुर विश्रमपुर कलुआकौढ़ा होरीलपुर रामपुर जयसिंहपुर
अम्बेडकर नगर
बेवाना
भारतीय जनता पार्टी के केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाये गये विकास कार्यो के बारे में जन जन तक पत्र के माध्यम से बताने का कार्य परिवार सम्पर्क अभियान पांचवे दिन भी लगातार अम्बेडकर नगर में जारी है।बेवाना मण्डल के नौगांव गोपालपुर ख़ंजहा शिवरा समोखपुर,हुसैनपुर विश्रमपुर
कलुआकौढ़ा होरीलपुर रामपुर जयसिंहपुर बेवाना मण्डल अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को लिखित पत्र भेट किये मोदी सरकार के सफलतम वर्ष में धारा 370,35A राममंदिर निर्माण की जानकारी जन जन तक पहुचाने का कार्य किये एवं मास्क सेनेटाइजर देकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर
मण्डल उपाध्यक्ष जुगेंद्र सिंह, जगदीश प्रजापति, राहुल गुप्ता,शिवकुमार साहू,मोतीलाल वर्मा, अरविंद जायसवाल,बहादुर, विनय चौहान,अभयराम,विवेक गुप्ता, दिलीप गुप्ता,करन प्रजापति,ऋषभ,पवनदीप सिंह,संतोष सोनी, राजेश वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List