
कोरोना वॉरियर्स को जिलाध्यक्ष भाजपा ने दिया धन्यवाद पत्र।
हमीरपुर- कोरोना वायरस/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में इस महामारी से निजात दिलाने में लगे सभी सम्मानित कोरोना वॉरियर्स को जिलाध्यक्ष बीजेपी बृज किशोर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा धन्यवाद पत्र जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को प्रस्तुत किया। कहा कि जनपद में बीजेपी की तरफ से बूथ स्तर तक के कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद
हमीरपुर- कोरोना वायरस/कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में इस महामारी से निजात दिलाने में लगे सभी सम्मानित कोरोना वॉरियर्स को जिलाध्यक्ष बीजेपी बृज किशोर गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा धन्यवाद पत्र जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को प्रस्तुत किया।
कहा कि जनपद में बीजेपी की तरफ से बूथ स्तर तक के कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है तथा प्रशासन को हर सम्भव मदद के लिए आवाह्न किया जा रहा है।इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता ने कहा कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो गया है ।
देश के सभी नागरिक पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है, इस संकट के क्षणों में कोरोना वॉरियर्स मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए, इस लड़ाई के अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के साहस ,निस्वार्थ सेवा और दृढ़ निश्चय ने ही भारत को इस विषम परिस्थिति में सही रास्ते पर रखा हुआ है ।
अपनी चिंता न करते हुए कोरोना वॉरियर्स ने एक डॉक्टर, नर्स ,पैरा मेडिकल , सफाई कर्मी ,पुलिसकर्मी बैंक कर्मचारी व सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मी के रूप में यह सुनिश्चित किया है कि हम सुरक्षित रह सकें और सभी की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो। युद्ध जैसी परिस्थितियों में कोरोना वॉरियर्स की कर्तव्यनिष्ठा प्रेरणादायी है ।
उन्होंने इस योगदान, साहस और सेवा के लिए कोरोना वॉरियर्स का ह्रदय से अभिनंदन किया तथा कहा कि आपकी कर्तव्य परायणता के समक्ष हम नतमस्तक हैं तथा कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी निस्वार्थ सेवा के कारण भारत बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजयी होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List