क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

अम्बेडकर नगर भीटी। विकासखंड भीटी के खजुरी बाजार के पास स्थित आस्तीकन बाबा के समीप ग्राउंड में जय महाकाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ नंदन सिंह के द्वारा फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट का शुभारंभ किया गया। पहले दिन का पहला मैच सझवा और परियाये

अम्बेडकर नगर भीटी। विकासखंड भीटी के खजुरी बाजार के पास स्थित आस्तीकन बाबा के समीप ग्राउंड में जय महाकाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सम्पन्न हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ नंदन सिंह के द्वारा फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट का शुभारंभ किया गया। पहले दिन का पहला मैच सझवा और परियाये के बीच खेला गया।

सझवा टीम के कप्तान सूरज तिवारी और परियाये टीम के कप्तान लालू सिंह रहे। एम्पायर ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ टॉस उछाला जिसमे परियाये टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए परियाये की टीम निर्धारित आठ ओवरों में 42 रन बनाने में सफल रही। वही दूसरी टीम ने 5 ओवर में 2 विकट खोकर अपना परचम लहराया।

मैन ऑफ द मैच विक्की को दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष नंदन सिंह , आयोजक शिवम प्रजापति, उपाध्यक्ष चंद्रभान दुबे, व्यवस्थापक शिवम मौर्य, सुनील, हिमांशु, अयोध्या प्रसाद तथा कार्यकर्ता गण सूरज ,कुंदन अर्पित, राहुल, मुकेश, दिलीप, अतुल ,रिशू ,अमित ,अमितनंदन रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel