ब्लैक बेल्ट परीक्षा में 8 खिलाड़ी देवरिया से चयनित

ब्लैक बेल्ट परीक्षा में 8 खिलाड़ी देवरिया से चयनित

स्वतंत्र प्रभातदेवरिया। ताइक्वांडो फडरेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में ताइक्वांडों खिलाड़ियों का ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन लखनऊ में गत 31अगस्त को इण्डिया ताइक्वांडों के पितामह फ्रेन्ड मास्टर जिम्मी आर जगतयानी , टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतयानी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें देवरिया जनपद के कुल 8 खिलाड़ियों ने


स्वतंत्र प्रभात

देवरिया। ताइक्वांडो फडरेशन आफ इण्डिया के तत्वाधान में ताइक्वांडों खिलाड़ियों का ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन लखनऊ में गत 31अगस्त को इण्डिया ताइक्वांडों के पितामह फ्रेन्ड मास्टर जिम्मी आर जगतयानी , टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतयानी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें देवरिया जनपद के कुल 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया ।  ताइक्वांडो के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफरी रवि त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशिक्षण लेने के बाद ब्लैक – बेल्ट सेमिनार में बच्चों ने प्रतिभाग किया और परीक्षा में उत्तीर्ण हुए । जनपद के आठों खिलाड़ी कई वर्षों से कोच रवि त्रिपाठी द्वारा अभ्यास रत थे । ये खिलाड़ी कई बार ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तरीय , राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय में पदक हासिल कर जिले व देश का नाम रोशन कर चुके है ।

ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का अन्तिम बेल्ट , ब्लैक – बेल्ट हासिल कर इन खिलाड़ियों ने अपने कोच रवि त्रिपाठी का मान बढ़ाया व जनपद का भी नाम रोशन किया है। ये ब्लैक – बेल्ट सर्टिफिकेट दक्षिण कोरिया द्वारा प्राप्त होता है । इन सभी खिलाड़ियों को जनपद आने पर रवि ताइक्वांडो एकेडमी देवरिया में कोच रवि त्रिपाठी ने ब्लैक – बेल्ट बाधकर सम्मानित किया साथ में टीएसआई रामवृक्ष यादव , अमित मोदनवाल , राजेश मिश्रा , अजय मिश्रा , आनन्द मिश्रा , पूजा दूबे , शौर्य दूबे , डॉ ० सेतुबन्धु त्रिपाठी , डॉ 0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी , अनमोल मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।

ब्लैक – बेल्ट प्राप्त खिलाड़ी शशांक सिंह , प्रवीण गुप्ता , सुशान्त सिंह , शिवम् तिवारी , आदित्य सिंह , विवेका कुमार शर्मा , रूद्रांश मिश्र , अमन कुमार इन सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी वर्ष में होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशीप में किया गया है । इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर सनबीम के निदेशक अवनीश मिश्रा , नीतू मिश्रा , एम 0 फेडरिक , राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश गुप्ता , रविश मिश्रा , सुदीप विश्वकर्मा , देवेन्द्रधर द्विवेदी , उ 0 प्र 0 खेल संघ के जिला प्रभारी मनमथ त्रिपाठी , जिलाध्यक्ष विकास मणि त्रिपाठी , डी 0 एस 0 पाठक आदि लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel