दरगाह किछौछा में बाहर से आये लोगो की अधिक से अधिक मदद करे-सैयद नूरुद्दीन अशरफ

दरगाह किछौछा में बाहर से आये लोगो की अधिक से अधिक मदद करे-सैयद नूरुद्दीन अशरफ

अम्बेडकर नगर टांडा एक तरफ देश के कोविड-19 के कारण को देखते हुए इस महामारी से जूझ रहे लोगों की काफी मदद करते नजर आ रहे हैं सैयद नूरुद्दीन अशरफ उर्फ अड्डू मियां दरगाह गुलशन आलम मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह आले दरगाह किछौछा शरीफ में लोगों की काफी मदद की गई वहीं


अम्बेडकर नगर

टांडा

एक तरफ देश के कोविड-19 के कारण को देखते हुए इस महामारी से जूझ रहे लोगों की काफी मदद करते नजर आ रहे हैं सैयद नूरुद्दीन अशरफ उर्फ अड्डू मियां दरगाह गुलशन आलम मखदूम सुल्तान सैयद अशरफ जहांगीर सिमनानी रहमतुल्लाह आले दरगाह किछौछा शरीफ में लोगों की काफी मदद की गई वहीं दूसरी तरफ रमजान का पवित्र महीना था |

सैयद नूरुद्दीन अशरफ उर्फ अड्डू मियां हजरत नूरु लायन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से एक रमजान से लेकर श्रमदान शाम 5:00 बजे लंगर इफ्तार कराया जा रहा है वही कोविड-19 को देखते हुए सैयद नूरुद्दीन अशरफ बताया कि दूसरी तरफ ईद के पर्व पर गरीब रोजेदारों के परिवार के चेहरों पर मुस्कान लाने वहीद के प्रभु को परिवार के साथ और वही गरीब परिवार के लोगों की काफी मदद की दरगाह किछौछा में जितने वायरिंग आए हुए थे इस वैश्विक महामारी में फंसे हुए हैं उनका कहना है कि इस महामारी में अधिक से अधिक लोगों की मदद करो।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel