आर्थिक प्रतिस्पर्धा ही वर्तमान में युद्ध भूमि है- एके शर्मा

आर्थिक प्रतिस्पर्धा ही वर्तमान में युद्ध भूमि है- एके शर्मा

बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर- एके शर्मा


स्वतंत्र प्रभात 
 

स्वतंत्र प्रभात


महोबा । वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में युवा संवाद का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वरिष्ठ आईएएस, सदस्य विधानपरिषद, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा यूपी एक शर्मा ने एनएसएस स्वयं सेवियो छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित कर वोकल फॉर लोकल होने की अहमियत की जानकारी दी उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर के रोजगार के


 अवसर बुंदेलखंड वासियों को प्राप्त हो सकेंगे लोकल फोर वोकल पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्षा के समस्त उपकरणों का निर्माण भारत में होने से युद्ध में आने वाले खर्चों आदि से मुक्ति मिलेगी साथ ही दुश्मन देश बिना युद्ध के ही पराजित हो जाएंगे उन्होंने संस्मरण के


 माध्यम से एनएसए स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया तथा वर्तमान सरकार की सराहना करते हुए सभी को स्वदेशी अपनाए जाने हेतु प्रेरित किया एवं आईएएस आईपीएस सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए छात्र छात्राओं को गुरु मंत्र दिया छात्र छात्राओं के प्रश्नों का सीधा उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें पारंपरिक अध्ययन के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए साथ ही एनएसएस स्वयंसेवकों का आवाहन करते हुए कहा कि बुंदेलखंड की गरीबी व


 आर्थिक संकट को समाप्त करने के लिए आगे आए एवं कोरोना काल में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा जीवन में कठोर संघर्ष करने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने किया एवं संचालन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के प्राध्यापक डॉ अनुपम व्यास ने किया तथा आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने

 किया उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि सहित उपस्थित एनएसएस स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को अवगत कराया कि महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास, आधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, डे नाइट क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम,20 स्टेशन जिम तथा सेमिनार हॉल व 

विशाल ऑडिटोरियम उपलब्ध है तथा यहां के छात्र-छात्राएं अनेक क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय श्रीनगर के प्राचार्य डॉ विश्वनाथ परिहार मां चंद्रिका महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ज्योति सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसएस राजपूत डॉ नितिन दुबे ,विनीता, उमाकांत त्रिपाठी, डॉ जगभान राजपूत, व

  महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार डॉ डीके खरे, डॉ बृजेश सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अनवर आलम, डॉ सोवित कुमार गुप्ता, हेमलता श्रीमती संगीता राजपूत व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel