समाधान तहसील दिवस में आई शिकायतों का तय समय मे करें निस्तारण।

समाधान तहसील दिवस में आई शिकायतों का तय समय मे करें निस्तारण।

उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र की उपस्थिति में 2 मामलों का मौके  पर ही निस्तारण किया गया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

लखनऊ- मलिहाबाद तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी जिसकी अध्यक्षता एडीएम राजस्व एवं वित्त विपिन मिश्र ने किया कोविड नियमों के अनुरूप फरियादी सभागार पहुँचे जिसमे कुल 107 शिकायतें आई जिसमे 2 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

सरोजिनी नायडू सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में समाज सेवी केवलहार निवासी यूसुफ खान ने प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र के छात्रों मजदूरों बुजुर्गों सहित नौकरी पेशा लोगो को शहर जाने के लिए सरकारी बसे संचालित करने की गुहार लगाई जिस पर अधिकारियों ने आस्वस्त किया।गोपालपुर निवासी दुलारा ने गाटा संख्या 124 में 0.1260 हे ग्राम समाज की भूमि जिसका आवंटन 10 वर्ष पहले दुलारा के नाम हुआ था जिस पर कुछ दबंग कब्जा किए हुए है 


सीडीओ ने तत्काल कार्यवाही के लिए तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी को निर्देशित किया।ओम नारायण ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके खेत से 11 हजार वोल्ट की लाइन निकली है जिसको जिससे कोई अप्रिय हादसा हो सकता है एडीएम ने एसडीओ दुर्गेश जायसवाल को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।हंसराज एसोसिएट ने प्रार्थना पत्र दिया कि लखनऊ हरदोई राजमार्ग के दोनों तरफ जंगल झाड़ी खड़ी हैं उन्होंने मांग की है


 कि रोड को गड्ढा मुक्त किया जाए और जंगल झाड़ियां साफ कराए जाएं जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं ना हो सके।सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीएम विपिन मिश्र ने कहा कि तहसील दिवस में आई


 शिकायतों का निस्तारण हर विभाग 5 दिनों मे गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित करें।तहसील दिवस में,एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्र,एसडीएम नवीन चंद्र,सीओ नवीना शुक्ला,तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी,बीडीओ,एसडीओ बिजली दुर्गेश जयसवाल,प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद नित्यानंद सिंह एसओ माल सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel