आओ मिलके स्कॉलरशिप पाए अभियान।

आओ मिलके स्कॉलरशिप पाए अभियान।

प्रगति शील इण्टर कॉलेज नईबस्ती धनेवा मलिहाबाद।


 स्वतंत्र प्रभात 
 

लखनऊ-मलिहाबाद,एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत प्रगति शील इंटर कॉलेज नई बस्ती धनेवा मलिहाबाद मे आओ मिलके स्कॉलरशिप पाए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 कार्यक्रम में नई पहल शिक्षा परियोजना  के सह जिला समन्वयक अलका श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप फार्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज हाईस्कूल इंटर स्नातक व परास्नातक की अंक तालिका, आय जाति मूल निवास प्रमाण पत्र, छात्र या छात्रा के आधार कार्ड, संस्था में जमा किए गए शुल्क की रसीद,  छात्र या छात्रा की नवीन पासपोर्ट साइज फोटो, छात्र छात्रा के बैंक खाते की पासबुक आदि आवश्यक दस्तावेजों के बारे मेंजानकारी विस्तार से दी और श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना मेधावी छात्र पुरस्कार योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि  के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी


 आओ मिलके स्कॉलरशिप पाए अभियान के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक दशमोत्तर अन्य कक्षाओं की छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने यूपी स्कॉलरशिप की आवश्यक तिथियों के बारे में बताया की आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 है और कंप्लीट फॉर्म की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 तथा संस्था में

 हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि 25 अक्टूबर 2021 है और करेक्शन की अंतिम तिथि 16 नवंबर से 26 नंबर 2021 हैl इसके साथ ही उन्होंने कन्या सुमंगला योजना बाल श्रमिक विद्या योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.


प्रेषक मो नासिर अली जिला  समन्वयक विशेष सहयोगी  प्रबंधक श्री बराती लाल मौर्या श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सरोजिनी रावत एवं अध्यापक गण श्री सुरेश रावत श्री राम  एव विशेष  सहयोगी प्रेरक  साथी मंजू माला व प्रिया जी मौजूद थी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel