कस्बा महमूदाबाद में अस्पतालों की भरमार, कई अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन ही नही

कस्बा महमूदाबाद में अस्पतालों की भरमार, कई अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन ही नही

वंश पॉलिक्लिनिक में दिया जाता है निर्धनों का सहारा


 स्वतंत्र प्रभात 


महमूदाबाद-सीतापुर।कस्बा महमूदाबाद में बिना रजिस्ट्रेशन के कई क्लीनिक और अस्पताल धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर भर में कई स्थानों पर इस समय कुकुरमुत्तों की तरह अस्पताल खुल गए है, इन अस्पतालों में कुछ अस्पतालों के बाहर बाकायदा सभी प्रकार की जांचों व गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज किये जाने का दावा बोर्ड लगाकर किया जा रहा है जबकि असल सच्चाई यह है 


कि इनमें से कई अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन ही नही है और जिनका रेजिस्ट्रेशन है भी उनमें झोला छाप डॉक्टर गंभीर से गंभीर इलाज कर रहे है। तत्कालीन उपजिलाधिकारी अमित भट्ट के कार्यकाल के समय नगर में ही स्थित आयुर्विजन नामक अस्पताल के प्रति कोतवाली में एक रिपोर्ट प्रसूता की मौत की लेकर दर्ज हुई थी, और तत्काल इस अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी यही अस्पताल पुनः उसी कार्य को अंजाम दे रहा है। जबकि  इसके अतिरिक्त महमूदाबाद में खुले आम अवैध रूप से कई नर्सिंग होम मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे है।

क्षेत्र में अवैध रूप से खुले आम चलाएं जा रहे इन अस्पतालों में आम मरीजों के साथ अवैध रूप से धन उगाही की जाती है, और मरीजों में जब तक स्वांस रहतीं हैं तब तक उसका रुपया ऐंठते रहते है जब इन  झोलाछाप डॉक्टरों की पता चल जाता है कि अब मरीज का अन्तिम समय आ गया है तब यही झोलाछाप डॉक्टर तत्काल लखनऊ के लिए मरीज को रिफर कर देते हैं जिससे मरीजों को ले जाते समय मौत हो जाती है, 

 मरीजों के परिजनों बेचारे इसी प्रकार कंगाल बना दिए जाते है,  इसी तरह महमूदाबाद में कई मेडिकल सेंटर,कई हॉस्पिटल और नर्सिंग होम इसी तरह कई अवैध रूप से बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल चलाए जा रहे हैं, कई जगह तो  डिग्री किसी और की है और काम कोई और कर रहा है इसी तरीके से मरीजों का शोषण किया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार को संज्ञान में लेकर झोलाछाप डॉक्टरों के प्रति कारवाई किये जाने की आवश्यकता है 

ताकि मरीज शोषण से मुक्ति पा सके। यहां पर गौरतलब है कि मानवता की मिसाल पेश करने वाले अस्पताल और डॉक्टर  समाज की सेवा भी करते है महमूदाबाद स्थित डा० लोक पति वर्मा जिनका क्लीनिक लखनऊ रोड पर वंश पॉली क्लीनिक नाम से संचालित है जिसके द्वारा समय - समय पर नि : शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।  और यहां पर गरीब लोगों को नि : शुल्क दवाईया भी वितरित की जाती है । 

अभी  शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माँ दुर्गा स्वरूप में अस्पताल में एक कन्या का जन्म हुआ इस अवसर पर कऱ्या का सारा उपचार , और दवाइयाँ निःशुल्क दी गयी।  डा ० लोकपाल वर्मा के इसी सेवा भाव के तहत कार्य करने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बनी है। लॉक डाउन मे भी  डॉ लोकपति वर्मा ने  लगातार समाज के सभी वर्गों की सेवा की है। कारोना काल में जब कोई भी मरीजो के पास जाने से डरता था उस समय सहायता और दवाइयां इन्ही के द्वारा उपलब्ध कराई गई, आज डॉ लोकपति वर्मा की लोग भूरि भूरि प्रशंशा करते है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel