धूमधाम से मनाई गई महापुरुषों की जयंती

धूमधाम से मनाई गई महापुरुषों की जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती संयुक्त रूप से मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बीच धूमधाम से मनायी गयी।


स्वतंत्र प्रभात

चौक, महराजगंज। स्थानीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम् पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया साथ ही मिठाइयां भी बाटी गई। इस क्रम में दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार में अहिंसा के पुजारी, स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख व आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शालीनता के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती संयुक्त रूप से मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बीच धूमधाम से मनायी गयी।

ग्रीन माउंट अकेडमी पारसौनी टीकर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने उपस्थित अभिभावकों से नशा न करने हेतु संकल्प दोहराया। जीपीटी पब्लिक स्कूल टीकर, लिटिल एंजेल चौक बाजार, ज्ञानदीप उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय ओबरी, जमुना प्रसाद शम्भू प्रसाद इण्टर मीडिएट कालेज टीकर छावनी सहित सभी स्कूलों में गांधी एवम शास्त्री जी को याद किया गया। 

इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ महाविद्यालय चौक के प्राचार्य डॉ. बसन्त नारायण सिंह व श्री परमहंस जी महाराज उर्फ अवघड़ बाबा के द्वारा द्वय महापुरुषों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई। तत्पश्चात शिक्षकों व उपस्थित बच्चों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं समेत शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel