पंडित दीन b दयाल उपाध्याय की जयंती पर अमानीगंज ब्लाक पर कैम्प लगाकर किसानों को दिया गया कृषि यंत्रों का टोकन

पंडित दीन b दयाल उपाध्याय की जयंती पर अमानीगंज ब्लाक पर कैम्प लगाकर किसानों को दिया गया कृषि यंत्रों का टोकन

,किसानो को कृषि विभाग सम्बंधित भविष्य में आने वाली योजनाओं से अवगत कराया गया ।


स्वतंत्र प्रभात 
 


 

अयोध्या मिल्कीपुर शनिवार को विकासखण्ड पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया इस बीच कृषि विभाग, ग्रामविकास, स्वास्थ्य विभाग ,पशुपालन व बैंक विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मौके पर कोविड़ 19 टीकाकरण किया। वही कृषि विभाग की ओर से 10 हजार के नीचे तक के कृषि यंत्रों का टोकन निकलवा कर डीडीटी करवाया गया ,किसानो को कृषि विभाग सम्बंधित भविष्य में आने वाली योजनाओं से अवगत कराया गया ।

किसान सम्मान निधि में जिनके आधार या नम्बर गड़बड़ थे उसे ठीक किया गया । साथ ही बैंकों द्वारा के सीसी पत्र स्वविकृत किया गया।कार्यक्रम के समापन के समय स्थानीय विधायक के पिता जी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बंनाने में सहायक कृषि विकास अधिकारी संजय कुमार, राज्यकीय बीज गोदाम प्रभारी शत्रोहन पांडेय एडीओ पंचायत शिव कुमार चौबे मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel