स्वतंत्र प्रभात
नैनी प्रयागराज। राहुल की रिपोर्ट
मुठीगंज स्थित हटिया कार्यालय में दा ग्रेट सेवा संस्थान की बैठक हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर चाय वितरण कराया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से दा ग्रेट संस्था के अध्यक्ष हसमत उल्ला,उपाध्यक्ष नजमुल,कमर उर्फ छोटी,सचिव इफ्तिखार अहमद,नौशाद दिलावर,हुसैन,राकेश जयसवाल,प्रशांत सिंह,मुस्ताक अहमद,नूर उल कुरैशी,जुनैद अहमद,नूर मोहम्मद,मोहम्मद कासिम, मो गुलजार समाजसेवी मो अरमान आदि लोग बैठक में उपस्थित रहे